Facebook Instagram Twitter

New Attractions & Visitor Facility At Vanvihar

वन विहार में "नेचर ट्रेल" का प्रारंभ

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान एवं जू, भोपाल में दिनांक 07.01.2021 को राज्य स्तरीय वन्यप्राणी के समापन समारोह के समय प्रकृति पथ (नेचर ट्रेल) स्थापित करने का संकल्प लिया गया था ताकि प्रकृति प्रमियों एवं पर्यटकों को वन, वन्यजीव एवं पर्यावरण के विभिन्न घटकों से अवगत कराया जा सके। यह प्रकृति पथ दिनांक 15.01.2022 से वन विहार में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इस पथ पर भ्रमण करने वाले पर्यटकों को अत्यंत आनंद के साथ - साथ वन, वन्यजीव एवं पर्यावरण के विषय में ज्ञानवर्धक जानकारी भी प्राप्त कर सकेगें। इस ट्रेल की कुल लंबाई 2.4 कि.मी. है एवं इसमें 20 बिंद / स्थल हैं । प्रकृति पथ भ्रमण (नेचर ट्रेल), रामसर साइट (बड़े तालाब) के अवलोकन से प्रारंभ होकर क्रमशः पक्षी व्याख्या केंद्र, तितली पार्क, सर्प बाड़ा के बाद प्राकृतिक पथ पर विभिन्न घटकों- दीमक की बामी, मिश्रित वन- घास का मैदान, वन्यप्राणियों के श्रृंगाभ- सींग-लेंडिया-पगमार्क-पंख-रहवास स्थल, बैलोइंग पोंड्स, बारासिंगा बाड़ा - तालाब एवं घड़ियाल- मगर बाड़ा तथा पक्षी विहार के दर्शन के साथ संपन्न होगी।

प्रकृति पथ भ्रमण प्रत्येक शनिवार को आयोजित किया जावेगा। इस हेतु इच्छक पर्यटकों को वन विहार के चीकू द्वार प्रवेश क्रमांक 2 (सैर सपाटा की ओर) पर अग्रिम बुकिंग करवाना आवश्यक होगा। यह बुकिंग कार्यालयीन दिवसों में सोमवार से गुरूवार तक की जावेगी। इस हेतु दो पैकेज रू. 250/- एवं 500/- प्रति व्यक्ति निर्धारित किये गये हैं, जिसमें पर्यटकों की न्यूनतम संख्या 10 एवं अधिकतम संख्या 20 व्यक्ति रहेगी। प्रथम पैकेज (राम् पैकेज) की अवधि तीन घंटे प्रातः 8.00 बजे से 11.00 बजे तक तथा द्वितीय पैकेज (चीकू पैकेज) की अवधि छ: घंटे हेतु प्रातः 8.00 से 02.00 बजे तक रहेगी। प्रकृति पथ भ्रमणार्थियों को वन विहार प्रबंधन द्वारा विषय सामग्री, रिसोर्स पर्सन एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था उपलब्ध करायी जावेगी।

संपर्क सूत्रइकाई प्रभारी पर्यटन – 9424790611 प्रवेश द्वार क्रमांक 2 (चीकू द्वार) - 9424796443 (संचालक वन विहार राष्ट्रीय उद्यान एवं जू भोपाल)

वन विहार में पर्यटकों हेतु बैट्री ऑपरेटेड वाहनों का प्रारंभ

मध्यप्रदेश शासन की मंशा अनुसार वन विहार प्रबंधन द्वारा पर्यावरण की स्वच्छता एवं पर्यटकों के बेहतर स्वास्थ की दृष्टि से विगत कुछ समय से वन विहार में बैट्री ऑपरेटेड वाहनों के संचालन सम्बंधी प्रयास किये जा रहे थे। वर्तमान में वन विहार प्रबंधन एवं दौलतराम इंजीनियरिंग सर्विसेस प्रा.लि. के मध्य नियमानुसार अनुबंध निष्पादित किया गया है, जिसमें दौलतराम इंजीनियरिंग सर्विसेस प्रा.लि., वन विहार के दोनों प्रवेश द्वार (गेट क्र. 1 रामू द्वार एवं गेट क्र. 2 चीकू द्वार) पर बैट्री से चलने वाले वाहन उपलब्ध करायेगा, जिसमें पर्यटक शासन द्वारा निर्धारित शुल्क देकर प्रदूषण मुक्त वाहनों से वन विहार के अनुपम सौंदर्य के साथ-साथ वन्यप्राणियों को देख सकेंगे। पर्यटक इन बैट्री ऑपरेटेड वाहनों में बैठकर प्रवेश द्वार क्रमांक 1 से प्रवेश द्वार क्रमांक 2 तक एवं प्रवेश द्वार क्रमांक 2 से प्रवेश द्वार क्रमांक 1 तक मुख्य मार्ग पर भ्रमण कर सकेंगे। इस भ्रमण की अवधि 45 मिनट से 01 घंटे की होगी, जिसमें महत्वपूर्ण स्थलों पर पर्यटकों को वन्यप्राणी दर्शन हेतु निश्चित समय दिया जावेगा। इन बैट्री ऑपरेटेड वाहनों से भ्रमण प्रत्येक घंटे प्रातः 7.00 बजे से 12.00 बजे तक तथा मध्यान्ह अवकाश उपरांत अपरान्ह 2.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक कुल 10 ट्रिप के माध्यम से होगा।

आगन्तुक पर्यटक समूह में आकर भी बैट्री ऑपरेटेड वाहन की सीट क्षमता के अनुसार बुकिंग कर सकते हैं साथ ही स्वतंत्र रूप से भी वाहन की सीट धारण क्षमता का सम्पूर्ण मुगतान कर वाहन भ्रमण हेतु ले जा सकेंगे। वर्तमान में शासन द्वारा बैट्री ऑपरेटेड वाहन से भ्रमण शुल्क प्रति व्यक्ति रूपये 50/- निर्धारित किया गया है। वर्तमान में वन विहार में तीन से लेकर दस सीटर बैट्री ऑपरेटेड वाहन उपलब्ध है। भविष्य में चार सीटर एवं छ: सीटर बैट्री ऑपरेटेड वाहन भी उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही वन विहार प्रबंधन निकट भविष्य में बच्चों के लिये टॉय ट्रेन का प्रारंभ भी करने जा रहा है। वन विहार प्रबंधन समस्त सम्मानित पर्यटकों से प्रदूषण मुक्त वाहन का अधिकाधिक उपयोग करने का विनम्र आग्रह करता है ताकि पर्यावरण स्वस्थ एवं स्वच्छ रहे।

आज दिनांक 18.01.2022 को बैट्री ऑपरेटेड वाहन संचालन के शुभारंभ अवसर पर अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) श्री असीम श्रीवास्तव, संचालक वन विहार श्री एच.सी.गुप्ता, दौलतराम इंजीनियरिंग सर्विसेस प्रा.लि. के प्रमुख श्री चन्द्रप्रकाश शर्मा, प्रबंधक श्री देवाशीष शर्मा, सहायक संचालक वन विहार श्री ए.के.जैन तथा वन विहार के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान और चिड़ियाघर में टाय ट्रेन का प्रारंभ

पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से वनविहार मे आज बेट्री आपरेटेड टाय ट्रेन का प्रारंभ किया गया, इसका उद्घाटन बच्चों द्वारा श्री असीम श्रीवास्तव अपर मुख्य वनसंरक्षक वन्यप्राणी एवं श्री शुभरंजन सेन अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक मौजूदगी मे किया । गया। अधिकारी द्वय द्वारा टाय ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर संचालक-सहायक संचालक वनविहार,अक्षता इनटर प्राईजेज की मुखिया श्रीमती राखी सिंघारे - श्री इमरान ख़ान एवं सहयोगी तथा वनविहार के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। यह टाय ट्रेन पर्यटकों को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस से उपलब्ध हो सकेगी, इसमें 12 सीट हैं तथा यह गेट क्र.1 से 2 एवं गेट 2 से 1 के बीच चलेगी तथा यह राउंड 45 से 50 मि. का होगा। यह सुबह 7 बजे से 12 बजे एवं 2 से 5 बजे शाम तक उपलब्ध हो सकेगी। प्रति व्यक्ति टिकट 50/- Rs , सम्पूर्ण ट्रेन 600/-.

वन विहार में भारतीय स्टेट बैंक समूह द्वारा 180 साइकिलें प्रदान किये गये

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा वन्यप्राणियों को लगातार गोद लेने के साथ - साथ वन विहार को पूर्व में 01 स्कार्पियो वाहन तथा 02 बेट्री ऑपरेटेड गोल्फ कार्ट भी प्रदाय किये गये थे इसी कड़ी में उनके द्वारा 180 साइकिलें एवं 25 डस्टबिन प्रदाय किये गये हैं। भारतीय स्टेट बैंक की यह पहल पर्यावरण के प्रति संस्था के दायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण है।

इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक समूह के मुख्य महाप्रबंधक श्री विनोद कुमार मिश्रा, वन विहार के संचालक श्री एच.सी. गुप्ता, भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक नेटवर्क - 1 श्री एस. गिरधर, महा प्रबंधक नेटवर्क-2 श्री संदीप कुमार गुप्ता, महा प्रबंधक नेटवर्क - 3 श्रीमती गीता त्रिपाठी, उप महाप्रबंधक एवं मंडल विकास अधिकारी श्री यू. दिनेश शानभाग एवं अध्यक्ष एस.बी.आई. महिला क्वल भोपाल मंडल श्रीमती आशा मिश्रा एवं उनके क्लब की सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ वन विहार के अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन श्री संजय कुमार द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन सहायक संचालक श्री ए.के. जैन द्वारा किया गया।

विश्व महिला दिवस पर महिलाओं के लिये बर्ड वाचिंग एवं नेचर कैम्प का आयोजन

वन, वन्यप्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने के उद्देश्य से वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में आज दिनांक 08.03.2022 को विश्व महिला दिवस पर महिलाओं के लिये नेचर कैम्प एवं बर्ड वाचिंग कैम्प आयोजित किया गया, जिसमें स्टेट बैंक आफ इंडिया की 120 महिला अधिकारी/कर्मचारी एवं उनके परिजन तीन ग्रुप में सम्मिलित हुये। साथ ही शासकीय महिला पॉलीटेक्नेिक भोपाल के 18 छात्र/छात्राओं ने भी उक्त कैम्प में भाग लिया। इस अवसर पर वन विहार के 30 अधिकारी/कर्मचारी भी कैम्प में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में स्रोत व्यक्ति रूप में डॉ. एस.आर. वाघमारे, सेवा निवृत उप वन संरक्षक डॉ. संगीता राजगीर भोपाल बर्ड्स भोपाल, डॉ. अमित एवं श्री डी. पी. श्रीवास्तव तिनसा फाउंडेशन के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे। विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों को पक्षी दर्शन, वन्यप्राणी दर्शन, प्रकृति पथ भ्रमण, स्थल पर विद्यमान वानिकी गतिविधियों की जानकारी, वन, वन्यप्राणी व पर्यावरण से संबंधित रोचक गतिविधियॉ कराई गई एवं जानकारी प्रदान कर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया गया।

भ्रमण के दौरान प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रजातियों का दर्शन किये जिसमें प्रमुख है इग्रेट, मेग पाई राबिन, ब्रोंज विंग जकाना, किंगफिशर, ग्रीन बी ईटर, टिटहरी, पोंड हेरोन. रेड मुनिया, विहिस्लिंग टील्सकार्मोरेंट, मूरहैन, ड्रोंगो, सिल्वर बिल मुनिया आदि। तितलियों में ग्रे पेनसी, कॉमन ईवनिंग ब्राउन, प्लेन टाईगर, कॉमन ग्रास यलो, ब्लू टाईगर, क्रीमसन रोज आदि को देखकर प्रतिभागी उत्साहित हो उठे। इसके अतिरिक्त बाघ, तेंदुआ, भालू, मगर, घड़ियाल, चीतल, साभर, नीलगाय आदि वन्यप्राणियों का भी अवलोकन किया। कैम्प का संचालन सहायक संचालक वन विहार श्री ए.के.जैन द्वारा किया गया। इस दौरान संचालक वन विहार श्री एच.सी.गुप्ता एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

वनविहार में सर्प व्याख्या केन्द्र बना पर्यटकों का विशेष आकर्षण का केन्द्र

वनविहार मे सर्प व्याख्या केन्द्र बना पर्यटकों का विशेष आकर्षण का केन्द्र। नवीन सर्पों के विवरण हेतु बनी गेलरी से जन जागरूकता मे काफी मदद मिल रही है।वन अधिकारी श्री नामदेव, मेहर एवं मनोज के पर्यटकों सीधे संवाद की बहुत सराहना मिल रही है।

Department Login