वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल दिनांक 31.08.2022 की मध्य रात्रि में दक्षिण वनमण्डल बैतूल के आमला परिक्षेत्र के सतपुडा टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम द्वारा एक तेन्दुआ शावक गंभीर घायल अवस्था में लाया गया था। जिसका आज दिनांक 03.09.2022 को निश्चेतन कर विस्तृत गहन परिक्षण किया गया। जिसके तहत एक्स-रे किया गया तथा रक्त के नमूने भी लिये गये। एक्स-रे में पाया कि उक्त तेन्दुआ शावक की रीढ़ की हड्डी टूटी हुई है तथा मेरूदण्ड भी टूटा हुआ है जिससे उसका पिछला हिस्सा लकवा ग्रस्त है। उक्त गहन स्वास्थ्य परिक्षण डॉ0 अतुल गुप्ता के नेतृत्व में डॉ सुनील कुमार तुमडिया, डॉ० रजत कुलकर्णी एवं डॉ0 अमित द्वारा किया गया। जिसका उपचार किया जा रहा।