राज्य स्तरीय वन्यप्राणी सप्ताह 2022 के अंतर्गत ही सामान्य वन मंडल भोपाल के सहयोग से प्रातः 07.00 बजे से 09.00 तक चीता के लिये दौड़ का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ श्री जे.एस.चौहान, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) द्वारा झण्डी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर श्री सत्यानंद, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी), श्रीमती पदमप्रिया बालाकृष्णन, संचालक वन विहार, श्री आलोक पाठक, वनमंडलाधिकारी भोपाल श्री एस.के.सिन्हा, सहायक संचालक, डॉ. अतुल गुप्ता वन्यप्राणी चिकित्सक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं एवं पर्यावरण में रूचि रखने वाले व्यक्तियों सहित लगभग 170 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
यह दौड़ वन विहार के गेट क्र.2 से प्रारंभ होकर भदभदा, डिपो चौराहा, स्मार्ट सिटी तिराहा, जनजातीय संग्रहालय, मानव संग्रहालय, बोट क्लब से होती हुई वन विहार के गेट क्र. 1 पर समाप्त हुई। चीता के लिये दौड कार्यक्रम में 10 महिला विजयी प्रतिभागियों एवं 10 पुरूष विजयी प्रतिभागियों को ट्राफी प्रदान की गई तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ-साथ टीशर्ट एवं कैप भी प्रदाय किये गये।