दिनांक 26.08.2022 को सामान्य वनमंडल पूर्व छिंदवाड़ा से घायल अवस्था में रेस्क्यू किये गये मादा बाघ शावक को वन विहार लाया गया था जिसका सतत उपचार डॉ. अतुल गुप्ता वन्यप्राणी चिकित्सक वन विहार राष्ट्रीय उद्यान द्वारा किया गया । उक्त मादा बाघ शावक के स्वस्थ के वन्यप्राणी चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण में स्वस्थ पाये जाने पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम के चूरना रेंज में स्थित बाड़े में छोड़ने हेतु अनुमति प्रदान की गई । आज दिनांक 02.11.2022 को प्रातः 9.00 बजे डॉ. अतुल गुप्ता, वन्यप्राणी चिकित्सक, श्री सिद्धार्थ सिंह, वनक्षेत्रपाल इकाई प्रभारी सफारी एवं रेस्क्यू दल के अन्य सदस्यों सहित उक्त मादा बाघ शावक स्वस्थ अवस्था में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम के चूरना रेंज में स्थित बाड़े में छोड़ने हेतु रवाना किया गया।