दिनांक 01.10.2025 से वन विहार राष्ट्रीय उद्यान एवं प्राणी संग्रहालय भोपाल को पूर्णतः नो प्राइवेट व्हीकल ज़ोन घोषित किया जा रहा है। इस निर्णय का उद्देश्य उद्यान में विद्यमान वन्यजीवों के लिए शांत, सुरक्षित एवं प्रदूषण-मुक्त वातावरण उपलब्ध कराना है।
पर्यटकों की सुविधा हेतु मध्यप्रदेश ईको-पर्यटन विकास बोर्ड के सहयोग से नई साइकिल सुविधा प्रारम्भ की गई है, जिसके माध्यम से आगंतुक प्रकृति के और निकट रहते हुए उद्यान की सैर का आनंद ले सकेंगे। इसके साथ ही पर्यावरण-अनुकूल हॉप-इन हॉप-आउट गोल्फ कार्ट सेवा भी उपलब्ध कराई गई है, जो प्रत्येक 10 मिनट में गेट क्रमांक 1 से गेट क्रमांक 2 तक संचालित होगी और प्रत्येक ठहराव पर लगभग 30 सेकंड रुकेगी। यह सेवा आगंतुकों के लिए नाममात्र शुल्क पर उपलब्ध होगी।
इसके अतिरिक्त, इच्छुक आगंतुक व्यक्तिगत उपयोग के लिए भी गोल्फ कार्ट को निर्धारित शुल्क पर किराए पर ले सकेंगे।
संचालक, वन विहार राष्ट्रीय उद्यान एवं प्राणी संग्रहालय, भोपाल