राज्य स्तरीय वन्यप्राणी सप्ताह 2022 के तहत आज दिनांक 06.10.2022 को प्रातः 6.00 बजे पक्षी अवलोकन एवं जैवविविधता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नूतन कालेज, रीजनल कालेज एवं मित्तल कालेज के लगभग 137 प्रतिभागियों ने पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों का दर्शन किये जिनमें प्रमुख है ग्रे हेरोन, लिटिल कार्मोरेंट, ओरिएंटल डार्टर, ब्लैक रेड स्टार्ट, बे बैक्ड स्राईक, ग्रे होर्नबिल, ब्लैक ड्रोंगो, रेड वेंटेड बुलबुल, कॉमन आईओरा, पाईड बुशचैट, गोल्डन ओरिओल, दूधराज, इग्रेट, मेग पाई राबिन, ब्रोंज विंग जकाना, किंगफिशर, ग्रीन बी ईटर, टिटहरी, पोंड हेरोन, रेड मुनिया, विहिस्लिंगटील्स कार्मोरेंट, मूरहैन, ड्रोंगो, सिल्वर बिल मुनिया आदि को देखकर प्रतिभागी उत्साहित हो उठे। स्रोत व्यक्ति के रूप में डॉ. सुरेन्द्र तिवारी, डॉ. सुदेश वाघमारे, डॉ. संगीता राजगीर एवं मो. खालिक तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर संचालक वन विहार श्रीमती पदमप्रिया बालकृष्णन भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन सहायक संचालक वन विहार श्री एस.के.सिन्हा द्वारा किया गया।
राज्य स्तरीय वन्यप्राणी सप्ताह 2022 के अंतर्गत आज दिनांक 06.10.2022 को वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में प्रातः 11.30 बजे से स्कूली बच्चों में जागरूकता के उद्देश्य से सृजनात्मक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों के कुल 30 बच्चों ने भाग लिया। इन विद्यार्थियों को श्री विनय सप्रे, से.नि. शिक्षक जवाहरलाल नेहरू, बाल भवन भोपाल द्वारा रंगीन कागज के माध्यम से विभिन्न पक्षी, तितलियॉं, वन्यप्राणी एवं फूलों की आकृतियॉं बनाना सिखाया गया तथा श्री अरविन्द अनुपम, मूर्तिकार क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय के द्वारा क्ले मॉडलिंग में विद्यार्थियों को चीता बनाना सिखाया गया।
07 अक्टूबर 2022 के कार्यक्रम
कल दिनांक 07.10.2022 को राज्य स्तरीय वन्यप्राणी सप्ताह 2022 का समापन वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल में डॉ. कुॅंवर विजय शाह जी, मान्नीय मंत्री, वन, मध्य प्रदेश शासन के मुख्य आतिथ्य में प्रातः 11.30 बजे सम्पन्न होगा। मुख्य अतिथि द्वारा राज्य स्तरीय वन्यप्राणी सप्ताह 2022 के अंतर्गत सम्पन्न विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे साथ ही वन्यप्राणी संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को भी वन्यप्राणी संरक्षण पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किये जावेंगे तथा पेंच टाईगर रिजर्व में आयोजित डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को एवं म.प्र. ईको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता, वीडियोग्राफी प्रतियोगिता एवं ट्रेकिंग रूट प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया जावेगा।
इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि द्वारा “चीता पुर्नस्थापना पर आधारित वानकी संदेश“ का विमोचन, “वन विहार के वन्यप्राणी राजू की नजर में“ बुकलेट का विमोचन, म.प्र. राज्य जैव विविधता बोर्ड द्वारा आयोजित “म.प्र. राज्य जैवविविधता क्विज 2022“ के पोस्टर का विमोचन, म.प्र. राज्य जैव विविधता बोर्ड एवं विश्व प्रकृति निधि भारत द्वारा संयुक्त रूप से प्रकाशित “ड्रेगन फ्लाई“ पर पुस्तिका का विमोचन एवं डॉ. ए.बी.श्रीवास्तव, से.नि. संचालक, सेंटर फॉर वाइल्ड लाइफ फारेन्सिक एंड हेल्थ, पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, जबलपुर द्वारा लिखित किताब “जगंली बिल्लियों के पोस्टमार्टम हेतु मेन्युअल“ का भी विमोचन किया जावेगा।