राज्य स्तरीय वन्यप्राणी सप्ताह 2022 के तहत आज दिनांक 03.10.2022 को प्रातः 6.00 बजे पक्षी अवलोकन एवं जैवविविधता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संत हिरदाराम एवं सैफिया कालेज के प्रतिभागियों सहित लगभग 80 पक्षी प्रेमियों ने पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों का दर्शन किये जिनमें प्रमुख है लार्ज ग्रे बैबलर, ग्रे हैरान, पर्पल हैरान, लिटिल कार्मोरेंट, नाईट हैरॉन, फ्लेम बैक्ड वुडपैकर, पाइड बुशचैट, मैगपाई रॉबिन, ग्रीन बी ईटर, लॉफिंग डव, स्पॉटेड डव, व्हाईट ब्रोड फैनटेल फ्लाईकैचर, जैकोबिन कुक्कू, ऐशी ड्रोंगो, डार्टर, ग्रे हार्नबिल, कॉमन आयोरा, स्मॉल मिनिवेट, व्हाईट ब्रेस्टेड वॉटर हैन, ब्रॉन्जड विंड जकाना, कॉमन मूरहैन, लेसर व्हाईट थ्रोट, व्हाईट थ्रोटेड किंगफिशर, लेसर विसलिंग डक एवं बया वीवर आदि को देखकर प्रतिभागी उत्साहित हो उठे। स्रोत व्यक्ति के रूप में डॉ. सुरेन्द्र तिवारी, श्री ए.के.खरे, डॉ. सुदेश वाघमारे, डॉ. संगीता राजगीर एवं मो. खालिक तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर संचालक वन विहार श्रीमती पदमप्रिया बालकृष्णन भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन सहायक संचालक वन विहार श्री एस.के.सिन्हा द्वारा किया गया।
आज की अन्य प्रतियोगिताओं के रूप में आज प्रातः 07.00 बजे से कनिष्ठ वर्ग एवं खुला वर्ग हेतु “वन विहार“ विषय पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 75 प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं साफ्ट कॉपी के रूप में अपने फोटोग्राफ्स कार्यालय में जमा किये। साथ ही 9.00 बजे से रंगोली प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 6 से 12) हेतु “म.प्र. में पाई जाने वाली तितलियॉं“ एवं खुला वर्ग हेतु “म.प्र. पाये जाने वाले मांसाहारी वन्यप्राणी“ विषय पर आयोजित की गई जिसमें कुल 99 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त प्रातः 11.00 बजे से “मानव एवं वन्यप्राणियों का सह अस्तित्व संभव है“ विषय पर विद्यालयीन वाद-विवाद प्रतियोगिता विश्व प्रकृति निधि भारत के सहयोग से आयोजित की गई जिसमें 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
04 अक्टूबर 2022 के कार्यक्रम
दिनांक 04.10.2022 को प्रातः 6.00 बजे पक्षी अवलोकन एवं जैवविविधता शिविर का आयोजन किया जायेगा एवं प्रातः 11.00 बजे से वन विहार स्थित विहार वीथिका में “विकास ही पर्यावरण असंतुलन का कारण है“ विषय पर विश्व प्रकृति निधि भारत के सहयोग से महाविद्यालयीन वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी।