वनविहार रा.उ.मे विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर दिनांक 05/06/2022 पर 7 बजे से पक्षी दर्शन,स्पाट क्विज,पौधा रोपण आदि कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे, जिसमें वनविहार, बायोडायवर्सिटी बोर्ड, भोपाल बर्डस आदि के अधिकारियों- विद्यार्थियों के साथ विषय विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे।