दिनांक 3 सितंबर 2022 को अंतरराष्ट्रीय गिद्ध जागरूकता दिवस के अवसर पर वन विहार भोपाल में स्पाट क्विज का आयोजन बी एन एच एस स्वयंसेवी संस्था के स्वयंसेवकों के माध्यम से किया गया। वन विहार घूमने आए पर्यटकों ने क्वीज में भाग लेते हुए गिद्धों के बारे में रोचक प्रश्नों के उत्तर देकर पुरस्कार प्राप्त किए।
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान गिद्धों के संरक्षण हेतु भी @bombaynaturalhistorysociety बीएनएचएस के माध्यम से कार्य करता है तथा इसका गिद्ध संरक्षण केंद्र केरवा में स्थित है। जिसमें गिद्ध की दो प्रजातियो लांग बिल्ड वल्चर तथा व्हाइट रम्पड वल्चर के संरक्षण के ऊपर कार्य हो रहा है । इस केंद्र में वर्तमान में 60 पक्षी है जो अनेक नए बच्चे पैदा कर रहे हैं। एक निश्चित संख्या हो जाने के पश्चात अनुकूल वातावरण होने पर इन गिद्धों को खुले में विचरण करने हेतु छोड़े जाने की योजना है।