वन विहार राष्ट्रीय उद्यान - जू, भोपाल में छात्र - छात्राओं में वन, वन्यप्राणियों एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता तथा प्रकृति संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने की दृष्टि से भोपाल शहर एवं उसके आस-पास के ग्रामों के शासकीय / विद्यालयों/ अशासकीय संस्थानों के विद्यार्थियों के लिए इस वर्ष लगभग 30 नेचर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 01.08.2023 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भोपाल स्टेशन, भोपाल से शिक्षक एवं उनके साथ आए हुए 41 छात्रों के लिए "नेचर कैम्प का आयोजन किया गया। रिसॉस पर्सन के रूप में श्री ए.के. खरे, सेवा निवृत्त, उप वन संरक्षक एवं मो. खालिक उपस्थित रहे। इनके द्वारा वन विहार में पाए जाने वाले पक्षियों एवं वन्यप्राणियों के बारे में जानकारी दी एवं सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को पैदल नेचर ट्रेल पर ले जाया गया जहाँ उन्हें पक्षी, वन्यप्राणियों एवं वनस्पतियों के बारे में जानकारी प्रदान की । भ्रमण के दौरान तितली पार्क का भी भ्रमण कराया गया जिसमें छात्र - छात्राओं को विभिन्न तितलियों एवं उनके जीवन चक्र से सम्बन्धित जानकारी दी । स्नेक पार्क में विषैले एवं विषहीन सृपों की जानकारी दी। स्वल्पाहार के तत्पश्चात सभी छात्र-छात्राओं को बस में बैठाकर वन विहार के सभी बाड़ों में रखे गए वन्यप्राणियों का अवलोकन करवाया गया एवं वन्यप्राणियों के बारे में जानकारी दी एवं वन्यप्राणियों को देखकर छात्र उत्साहित हो उठे। श्री विजय बाबू नंदवंशी, बायोलॉजिस्ट, वन विहार के द्वारा विद्यार्थियों को वन विहार का भ्रमण कराते हुए रोचक जानकारियाँ छात्रों के साथ साझा की ।